Saturday 20 June 2020

-- मेरा खुदा --

-- मेरा खुदा --

मेरी खुशी को वो कभी कभी
ज़रा नजरअंदाज करता है
क्योंकि मेरा खुदा मुझसे
बहुत प्यार करता है
मुझे भी वो दुख का पल
बड़ा मज़ेदार लगता है
जब दुख की घड़ी में
मेरा खुदा मेरा हाथ पकड़ता है
             - SoniA