उड़ते हैं जो शौहरत का
घमंड लिए आसमानों में
देखना शान घिस जाएगी
उन्हे थोड़ा ज़मीन पर तो चलने दो ,
बदलेंगे हम भी एक दिन
आगाज़ कुछ इस तरह
कि मंज़िल आसमाँ पर
राह ज़मीन होगी
बस ज़रा मौसम को बदलने दो।
SoniA#
जब कोई भी रिश्ता दुनिया का
तुम्हे समझ न पाएगा
तब तेरा साया ही होगा
जिसे तु तेरे साथ खड़ा पाएगा
दिल की अगर बातों को
तु अपने अन्दर छुपाएगा
या तो टूटेगा तेरा दिल
या ओर भी कठोर होता जाएगा।
SoniA#
वो वक्त मेरे लिए बहुत खास होता है
जब मुश्किल राहों में
मुझे उस रब्ब का साथ होता है
निगाहों को है उसकी रहमत का इन्तज़ार
ओर उसकी इबादत में खिला
मेरा एक एक जज़बात होता है।
SoniA#