Wednesday, 27 March 2019

-- आगाज़ --

-- आगाज़ --

उड़ते हैं जो शौहरत का
घमंड लिए आसमानों में
देखना शान घिस जाएगी
उन्हे थोड़ा ज़मीन पर तो चलने दो ,
बदलेंगे हम भी एक दिन
आगाज़ कुछ इस तरह
कि मंज़िल आसमाँ पर
राह ज़मीन होगी
बस ज़रा मौसम को बदलने दो।
                               SoniA#

No comments: