-- मैने देखा --
मैने देखा आज कुदरत को भगवान से बात करते,
सूरज को अपने आप उगते अपने आप ढलते,
परिन्दों को सुबह किरणों से मुलाकात करते,
चाँद तारों को बेसबरी से साँझ की राह तकते,
टूटे, सूखे पत्तों को गिला हवा के साथ करते,
फूल और कलियों को एक दूजे के साथ हसते,
खेतों को धूप और बादल का इन्तज़ार करते,
नदिया और किनारों को साथ साथ चलते,
मैने देखा आज कुदरत को भगवान से बात करते।
SoniA#
No comments:
Post a Comment