Wednesday, 15 April 2020

-- दिल ने यही ख्वाहिश की है --

कुछ इस तरह दिल ने सब को तव्ज्जु दी है
परवाह के बदले परवाह
प्यार के बदले प्यार के हर एहसास की कद्र की है,
हर अपने का रखा है ख्याल हमने
निभाए रखने के लिए हर रिश्ते को इज्ज़त दी है,
मान सम्मान का रखते हुए ध्यान
लिहाज़ के साथ साथ शर्म भी की है,
अगर मिले तो अहमियत दिल से मिले
बदले में दिल ने बस यही ख्वाहिश की है,
क्योंकि भीख में कुछ पाने की
इसे आदत नहीं है
इसे आदत नहीं है।

                     - SoniA

No comments: