Saturday, 30 September 2017

ज़िन्दगी तू इतना बता

ज़िन्दगी तू इतना तो बता
है क्यों तू मुझसे इतनी खफा
अरे तेरी और मेरी तो
कहानी ही निराली थी
अभी तो तेरे संग मैने
कई महफिलें सजानी थीं
न यूँ तोड़ मेरा दिल
न यूँ छोड़ मेरा साथ
एक तेरे भरोसे के अलावा
आखिर है ही क्या मेरे पास

No comments: