Tuesday, 17 July 2018

~~~ गिला ~~~

रिश्ता कुछ दिल का
कामनाओं से
और कुछ
भावनाओं से है
वास्ता है कुछ
मंज़िल से
और कुछ
राहों से है
शिकायत नही
कोई रब से
बस एक गिला
अपनी इच्छाओं से है
जो रहती तों हैं
दिल में
मगर बहतीं
निगाहों से हैं--------!!!!

                        SoniA#

No comments: