मेरी शराफत लोगों के पास से
अकसर चुपके से गुज़र जाती है
मगर मेरी जो नालायिकियाँ हैं
वो हर तरफ, हर पल शोर मचाती हैं
मेरी अच्छाई को चाहे याद न रखें लोग
पर मेरी ग़लतियाँ दुनिया कहाँ भूल पाती है
मेरी ज़िन्दगी की सच्चाई है यह कि
आ जा के मुझे मेरी ही उमीदें रुलाती हैं
रुकने से अच्छा है थोड़ा और चल के देख लूं
देखूं तो मुझे राहें किस मुकाम पे लेके जाती हैं
SoniA#
अकसर चुपके से गुज़र जाती है
मगर मेरी जो नालायिकियाँ हैं
वो हर तरफ, हर पल शोर मचाती हैं
मेरी अच्छाई को चाहे याद न रखें लोग
पर मेरी ग़लतियाँ दुनिया कहाँ भूल पाती है
मेरी ज़िन्दगी की सच्चाई है यह कि
आ जा के मुझे मेरी ही उमीदें रुलाती हैं
रुकने से अच्छा है थोड़ा और चल के देख लूं
देखूं तो मुझे राहें किस मुकाम पे लेके जाती हैं
SoniA#
No comments:
Post a Comment