दिमाग में ख्यालों की हलचल
और दिल में जज़बातों की कश्मकश है
ना जाने किस सोच में डूबा रहता
यह दिल हर वक्त है
लफज़ों को बस भरनी है एक उड़ान
क्योंकि खुले आसमाँ में उड़ने का
इन्हें भी तो हक है
नही जीया जाता मुझसे लोगों के सहारे
क्योंकि दुनिया के झूठे वादों
और मेरे इरादों में बहुत फर्क है
ज़माना चाहे इन्हें मेरे अलफाज़ समझे या जज़बात
पर मेरे लिए यह मेरे
टूटे अरमानों का एक सबसे गहरा सच्च है
और दिल में जज़बातों की कश्मकश है
ना जाने किस सोच में डूबा रहता
यह दिल हर वक्त है
लफज़ों को बस भरनी है एक उड़ान
क्योंकि खुले आसमाँ में उड़ने का
इन्हें भी तो हक है
नही जीया जाता मुझसे लोगों के सहारे
क्योंकि दुनिया के झूठे वादों
और मेरे इरादों में बहुत फर्क है
ज़माना चाहे इन्हें मेरे अलफाज़ समझे या जज़बात
पर मेरे लिए यह मेरे
टूटे अरमानों का एक सबसे गहरा सच्च है
No comments:
Post a Comment