जो लोग छोड़ कर चले जाते हैं
वो फिर कभी
पलट कर देखा नहीं करते
जिनका रिश्ता हो वफा से
वो अपने जज़बातों को
बेकदरों के हाथ में
बेचा नही करते
चुभने लग जाएं
जब अपने ही टूटे हुए खाब
तो उन खाबों के टुकड़ों को
दोबारा समेटा नही करते
बिखर जाने दो
अपना हर एहसास
पर बिखर कर फिर से
जुड़ जाने वाले एहसासों
अनदेखा नही करते
वो फिर कभी
पलट कर देखा नहीं करते
जिनका रिश्ता हो वफा से
वो अपने जज़बातों को
बेकदरों के हाथ में
बेचा नही करते
चुभने लग जाएं
जब अपने ही टूटे हुए खाब
तो उन खाबों के टुकड़ों को
दोबारा समेटा नही करते
बिखर जाने दो
अपना हर एहसास
पर बिखर कर फिर से
जुड़ जाने वाले एहसासों
अनदेखा नही करते
No comments:
Post a Comment