क्या खोना है क्या पाना है
कहाँ आना है कहाँ जाना है
तय है सब पहले से
मरना एक हकीकत है
और जीना एक बहाना है
कुछ पता नहीं चलता
कौन यहाँ अपना
और कौन बेगाना है
क्या सच है क्या फसाना है
दिल से नही निभता कोई भी साथ
हर तरफ बस मतलब का याराना है
यह तो वक्त वक्त की बात है
बदल जाते हैं लोग चंद पलों में
देख लेना
जो आएंगे तुम्हे हसाने के लिए
आखिर में उन्हीं ने तुम्हे रुलाना है
No comments:
Post a Comment