Tuesday, 31 October 2017

दिल के बहुत अच्छे हैं कुछ लोग


 दिल के बहुत अच्छे हैं कुछ लोग 
जो हम पर किए एहसानों का
कभी हिसाब नहीं रखते 
ऐसे लोगों के एहसानमंद हैं हम 
पर इस बात का 
हम इज़हार नहीं करते 
दुआ है मेरी कि यह लोग 
सदा खुश रहें आबाद रहें 
जो किसी की मदद करने में
ज़रा भी संकोच नहीं करते
सुना है वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं 
अच्छे लोग जिनके करीब होते हैं 
कहीं किसी की नज़र ही न लग जाए 
तभी तो उनकी तारीफ 
हम रोज़ रोज़ नहीं करते

No comments: