दिल के बहुत अच्छे हैं कुछ लोग
जो हम पर किए एहसानों का
कभी हिसाब नहीं रखते
ऐसे लोगों के एहसानमंद हैं हम
पर इस बात का
हम इज़हार नहीं करते
दुआ है मेरी कि यह लोग
सदा खुश रहें आबाद रहें
जो किसी की मदद करने में
ज़रा भी संकोच नहीं करते
सुना है वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं
अच्छे लोग जिनके करीब होते हैं
कहीं किसी की नज़र ही न लग जाए
तभी तो उनकी तारीफ
हम रोज़ रोज़ नहीं करते
No comments:
Post a Comment