Friday, 27 October 2017

बदलते लोग बदलता वक्त


 बदलते लोग और बदलता वक्त 
बहुत कुछ सिखा जाता है 
जब मिलती है ठोकर हर चौखट से 
सच मानो तब 
हर हाल में जीना आ जाता है 
कौन साथ है कौन ख़िलाफ है 
तब अच्छा बुरा सब 
सामने आ जाता है
चलो छोड़ो क्या करना ग़िला 
अब वक्त से 
यह बुरा वक्त भी तो 
अच्छे के लिए ही आता है

No comments: