हमें पीछे छोड़ कर लोग
खुद आगे बढ़ रहे हैं तेज़ी से
क्यों हमें भी उनकी तरह
आगे बढ़ने की आदत नहीं
साहस नहीं है मुझमें
कुछ कर दिखाने का
अपनी किस्मत आज़माने को
अभी ज़िन्दगी देती
मुझे इजाज़त नहीं
इरादे हैं मगर वक्त नहीं
जो मुझे हौसला दे
ऐसा कोई शख्स नहीं
शायद मैं हुँ ही बेकार
तभी तो किसी को
मेरे अन्दर दिखती
कोई काबिलियत नहीं
No comments:
Post a Comment