जो रूठ जाते हों
बिना वजह के
उन्हे बार बार मनाने का क्या फायदा॰॰॰॰
गुज़रा वक्त कभी
लौट कर नही आता
यह सोचकर आँसू बहाने का क्या फायदा॰॰॰॰
बिखरना ही होता है अगर
उमीदों के आँगन को
तो इन्हें मन में सजाने का क्या फायदा॰॰॰॰
मंज़िल है ही नही
जिन राहों की कोई
वहाँ मन को भटकाने का क्या फायदा॰॰॰॰
सुलझना ही नही चाहतीं
जब दिल की उलझने
तो फिर दिल को बहलाने का क्या फायदा॰॰॰॰
SoniA#
बिना वजह के
उन्हे बार बार मनाने का क्या फायदा॰॰॰॰
गुज़रा वक्त कभी
लौट कर नही आता
यह सोचकर आँसू बहाने का क्या फायदा॰॰॰॰
बिखरना ही होता है अगर
उमीदों के आँगन को
तो इन्हें मन में सजाने का क्या फायदा॰॰॰॰
मंज़िल है ही नही
जिन राहों की कोई
वहाँ मन को भटकाने का क्या फायदा॰॰॰॰
सुलझना ही नही चाहतीं
जब दिल की उलझने
तो फिर दिल को बहलाने का क्या फायदा॰॰॰॰
SoniA#
No comments:
Post a Comment