Thursday, 5 April 2018

आदत नही

मेरी वजह से खुश हों मेरे माँ बाप
बस कोशिश है मेरी
एक अच्छी सन्तान बनने की.....
सच्चाई की राह पे बुनने हैं ख्वाब
आर्ज़ू है मेरी
एक अच्छा इनसान बनने की.....
मेरे उसूलों पे टिके हैं मेरे जज़बात
की ही नही कोशिश
मैने कभी महान बनने की.....
सोचा है निभायें गे
आखिर तक सबका साथ
क्योंकि आदत नही मेरी
दीन ईमान बदलने की●●●●●
                            SoniA#

No comments: