Thursday, 26 April 2018

आसीस

देदे दुआ मुझे इतनी भगवान
कि मैं भी कभी
किसी का भला कर पाऊँ,
भलाई छिपी हो
जिस काम में कोई
काश वो कर्म कभी मैं भी कर पाऊँ,
चलें हैं जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ
उनके अच्छे बुरे वक्त में
काश मैं भी उनके साथ चल पाऊँ,
मेरे लिए तो तूने लाखों आसीसें भेजी हैं
अब करदे इतनी रहमत
कि मैं भी किसी के लिए
कभी आसीस बन पाऊँ.......
                        SoniA#

No comments: